अपडेटेड 20 June 2025 at 18:13 IST
Premanand Maharaj: वृंदावन के प्रसिद्ध संत प्रेमानंद महाराज अपने आध्यात्मिक प्रवचनों से लाखों लोगों के जीवन को बदल रहे हैं। युवाओं के अंदर भक्ति का भाव पैदा कर रहे हैं। प्रेमानंद महाराज के पास लोग अपनी समस्याओं को लेकर जाते हैं और उनका समाधान पूछते हैं और बाबा प्रेमानंद उन्हें बहुत ही सरल ढंग से उनकी समस्याओं का समाधान बता देते हैं।
ऐसा ही एक भक्त प्रेमानंद महाराज के पास पहुंचा और उसने प्रश्न किया कि क्या लड्डू गोपाल जी को यात्रा के साथ ले जाना चाहिए आईए जानते हैं, कि इस पर प्रेमानंद महाराज ने क्या कहा?
गोपाल जी को अपना प्रिय बालक समझते हैं तो साथ लेकर चलें- प्रेमानंद महाराज
प्रेमानंद महाराज ने कहते हैं कि अगर गोपाल जी को अपना प्रिय बालक समझते हैं और घर में अगर रख चले आते हैं तो उनको पानी कौन पिलायेगा या उनका भोजन कौन पवाएगा? अगर वो आपके साथ में है तो साथ में भोग भी लगा दिया, पानी भी पिला दिया, घुमा भी दिया, और दिखा भी दिया।
यात्रा के दौरान गोपाल जी की पवित्रता का ध्यान जरूर रखें- प्रेमानंद महाराज
प्रेमानंद महाराज ने कहा कि यात्रा के दौरान पवित्रता का ध्यान जरूर रखें, भगवान हैं, झूठ हाथों से उन्हें न छुए, हैं तो गोपाल जी लेकिन हैं तो भगवान ही। पवित्रता रखें। हम तो भाव की बात कहते हैं जैसे घर के सब लोग चले आए और ठाकुर जी को घर में अकेले बंद कर दो तो वह भी ठीक नहीं है, क्योंकि उनका भोग राग की व्यवस्था होनी चाहिए। गोपाल जी को मर्यादा से रखें, उनको केवल खिलौना ना समझे, भगवान की मर्यादा से उनको रखें और प्यार दुलार करें।
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सिर्फ अलग-अलग सूचना और मान्यताओं पर आधारित है। REPUBLIC BHARAT इस आर्टिकल में दी गई किसी भी जानकारी की सत्यता और प्रमाणिकता का दावा नहीं करता है।
पब्लिश्ड 20 June 2025 at 18:13 IST